गड़सा घाटी के पंच नाला में फटा बादल कुल्लू: इस बार मानसून सीजन में हिमाचल में लगातार कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. आपदा के अब जगह-जगह बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही है. इस कड़ी में जिला कुल्लू में बीती रात गड़सा घाटी के पंच नाला में भी बादल फटा है. बादल फटने के चलते गड़सा से आगे सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बिजली के पोल भी टूट गए हैं. इसके अलावा पांच मकान भी इसकी चपेट में आ गए. वही, दो पुल सहित कई पुलिया बह गई.
कुल्लू में बादल फटने से पंच नाला में सैलाब बादल फटने की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम भी मौके की ओर रवाना हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4 बजे गड़सा वैली के पंचनाला में बादल फटने की सूचना मिली. जिससे क्षेत्र के दो पटवार वृत में नुकसान हुआ है. बादल फटने के कारण नदी पर जो भी छोटी पुलिया बनी थी, वह सब बह गई है. जिसके चलते अब नदी के दोनों किनारों पर लोगों का आपसी संपर्क भी कट गया है.
बादल फटने से बिजली पोल क्षतिग्रस्त उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बादल फटने से 5 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. 15 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा इसके अलावा भुंतर-गड़सा मनियार मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई है. बादल फटने से निजी और सरकारी भूमि को भी नुकसान पहुंचा है. बादल फटने से दो पुल बह गए हैं. इसके अलावा बादल फटने से कुछ मवेशियों के बहने का समाचार हैं. उन्होंने कहा कि पटवारी मौके पर पहुंच चुका है. नायब तहसीलदार भुंतर मौके के लिए रवाना हो गए हैं. वही, बादल फटने के कारण जो परिवार प्रभावित हुए हैं, उन्हें प्रशासन की ओर से तुरंत राहत उपलब्ध करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें:Himachal Monsoon: मानसूनी बारिश में अब तक 164 लोगों की मौत, ₹5269 करोड़ का नुकसान, 6100 घर क्षतिग्रस्त