कुल्लू:करोना वायरस के चलते बीजेपी ने अपनी जिला स्तरीय बैठक स्थगित कर दी है. बीजेपी कार्यकर्ता कुल्लू के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बताएंगे और उन्हें कोरोना से बचने के बारे में भी जागरूक किया जाएगा. इस महीने होने वाली मंडलों की कार्यसमिति बैठकों को भी रद्द कर दिया गया है. 31 मार्च के बाद ही जिला कार्यसमिति व मंडल कार्यसमिति की बैठकों का आयोजन किया जाएगा.
आम लोगो को कोरोना से बचाव की जानकारी देगी कुल्लू BJP, पार्टी के सभी कार्यक्रम स्थगित
देश भर में फैल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते जिला बीजेपी ने भी अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. जिला बीजेपी कार्यकर्ता ग्रामीण स्तर पर जाकर लोगों को इसके बचाव के बारे में भी जागरूक करेंगे.
जिला बीजेपी अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए 31 मार्च तक जिला भर में होने वाली बैठकों व जनसभाओं को स्थगित कर दिया गया है. वहीं, 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जनता कर्फ्यू में भी सहयोग किया जाएगा और गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचने के बारे में जानकारी दी जाएगी. भीम सेन शर्मा ने बताया कि 31 मार्च को स्थिति स्पष्ट होने के बाद अगले आदेश तक बीजेपी किसी भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं करेगी.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस के दो मामले आने के बाद लोगों के दिलों में इसके प्रकोप का डर बैठ गया है. कुल्लू स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और जिला के प्रवेश द्वार पर सभी लोगों की थर्मल स्केनर से जांच करने के बाद ही आने की अनुमति दी जा रही है.