कुल्लू: जिला के बंजार हलके के भियोट मोड़ पर हुए बस हादसे के जख्म अभी लोग भूले भी नहीं है कि बुधवार को फिर से उसी जगह पर एक और हादसा होने से टल गया.
बंजार के भियोट मोड़ पर टिप्पर पलटने से बचा. रेत से लोड टिप्पर बंजार से जीभी की तरफ जा रहा था लेकिन घटनास्थल वाले स्थान पर एनएच द्वारा मरम्मत का कार्य चल रहा था, जिस वजह से पत्थर टिप्पर के टायर के नीचे लग गया और हादसा होने से टल गया. टिप्पर को सड़क तक लाने के लिए चालक को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. स्थानीय लोगों ने टिप्पर को चढ़ाई की तरफ लाने के लिए चालक की मदद की.
स्थानीय लोगों ने टिप्पर को चढ़ाई की तरफ लाने के लिए चालक की मदद की. ये भी पढ़े: पिकअप ने बोलेरो को मारी टक्कर, 3 पुलिसकर्मी घायल
वहीं दूसरी तरफ एक बस भी उसी मोड़ पर पड़े कीचड़ की चपेट में आ गई. बस स्किड होकर पहाड़ी की तरफ मुड़ गई. बस चालक ने अपनी सूझबूझ के साथ बस को कड़ी मशक्कत से सुरक्षित वहां से निकाला गया. बरसात के मौसम में भियोट मोड़ अब आने जाने वाले वाहनों के लिए एक खतरनाक जगह बन चुकी है.
टिप्पर को सड़क तक लाने के लिए चालक को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी पंडोह से मांग की है कि सड़क का डिजाइन जल्द दुरुस्त किया जाए और यहां पड़े सड़क के गड्ढों को भी सुधारा जाए ताकि वाहन चालकों को हादसे का शिकार न होना पड़े.