कुल्लू: सपापन समारोह में एसपी शालिनी ने प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. तीन दिनों तक चले इस खेल प्रतियोगिता में लड़कों की कबड्डी प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में कुल्लू-1 ने पहला स्थान और बंजार खण्ड ने दूसरा स्थान हासिल किया.
शमशी में अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, इस टीम को मिला आल राउंड बेस्ट का खिताब - himachal news
जिला कुल्लू के शमशी स्थित राजकीय माध्यमिक पाठशाला में अंडर-14 छात्र और छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया. इस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने किया.
बॉलीवाल प्रतियोगिता में आनी खण्ड ने पहला व बंजार खण्ड ने दूसरा स्थान हासिल किया. खो-खो प्रतियोगिता में कुल्लू-1 पहले स्थान पर रहा और बंजार खण्ड दूसरे स्थान पर रहा. वहीं, बैडमिंटन में आनी खण्ड ने पहला और कुल्लू-2 ने दूसरा स्थान हासिल किया.
छात्राओं की कबड्डी प्रतियोगिता में और बंजार खण्ड पहले और कुल्लू दूसरे स्थान पर रहा. बॉलीवाल में नग्गर खंड पहले और बंजार खण्ड दूसरे स्थान पर रहा. खो-खो प्रतियोगिता में कुल्लू-1 पहले और आनी खण्ड दूसरे स्थान पर रहा. शतरंज प्रतियोगिता में बंजार ने पहला स्थान हासिल किया और नग्गर खण्ड दूसरे स्थान पर रह. वही, कुल्लू-1 को आल राउंड बेस्ट के खिताब से भी नवाजा गया.