कुल्लू:मध्य प्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिमाचल के 7 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. वहीं, कुल्लू जिले कृतार्थ और प्रणवी का भी चयन किया गया है. खिलाड़ी मार्शल आर्ट में अपना दम दिखाएंगे.जानकारी के मुताबिक 6 से 11 फरवरी तक यह खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
कांगड़ा से 5 खिलाड़ी:खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिमाचल के सबसे बड़े जिले कांगड़ा से 5 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. वहीं, कुल्लू से 2 खिलाड़ी दम दिखाने मध्य प्रदेश जाएंगे. जानकारी के मुताबिक हिमाचल के खिलाड़ियों में चार लड़के और 3 लड़किया शामिल रहेंगी.
इन स्कूलों के खिलाड़ी: जिला कुल्लू से चयनित खिलाड़ियों में संस्कार वैली स्कूल शास्त्री नगर के कृतार्थ और भारत भारती स्कूल की प्रणवी गर्ग हिस्सा लेंगी. वहीं, कांगड़ा जिले धौलाधार कान्वेंट स्कूल से ऐश्वर्य और मान्या, कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल पालमपुर से हर्षिल और अनुराधा, पब्लिक स्कूल मरांडा से शुभम शामिल होंगे. बता दें मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स भारत सरकार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तरफ से आयोजन मध्य प्रदेश में चल रहा है. इसका आगाज 30 जनवरी को हो चुका है.
27 खेलों का आयोजन:खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज हो चकुा है. यह मल्टी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट इस साल मध्य प्रदेश में 11 फरवरी तक राज्य के अलग-अलग शहरों में चलेगा. खेलो इंडिया प्रतियोगिता में कुल 27 खेल आयोजित होंगे. पूरे भारत से 6 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
शानदार किया गया आगाज:मध्य प्रदेश में 13 दिनों तक खेलों की धूम रहेगी. भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित ओपनिंग सेरेमनी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इन खेलों के शुभारंभ का एलान किया था. इस कार्यक्रम में गायिका नीति मोहन और अभिलप्सा पांडा ने प्रस्तुति दी थी. इसके अलावा दक्षिण भारत के प्रसिद्ध ड्रम्स शिवामणि और ग्रुप द्वारा एक भारत-श्रेष्ठ भारत की प्रस्तुति 100 लोक कलाकारों के दल के साथ दी गई थी. हिमाचल को अपने 7 खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं.