कुल्लू/केलांग: मंगलवार को लाहौल स्पीति के उपायुक्त पंकज रॉय ने केलांग के जनप्रतिनिधियों तथा पंचायत सचिवों के साथ कचरा प्रबन्धन की योजना को लेकर एक बैठक का आयोजन किया. उन्होंने बताया कि एक फरवरी से प्रशासन सिर्फ ठोस कचरा उठाने और उसके प्रबन्धन का कार्य करेगा. इस बावत जनप्रतिनिधियों की भी राय ली गई. लोगों ने बताया कि लोग गीले कचरे का प्रबन्धन अधिकतर अपने खेतों में खाद बनाने में करते आये हैं. उपायुक्त ने बताया कि एक फरवरी से सफाई कर्मचारी सिर्फ ठोस कचरा ही एकत्रित करेंगे, इसलिए इसे गीले कचरे से अलग रखें ताकि गीले-एवं सूखे कचरे का प्रबन्धन सही से किया जा सके.
गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखें
पंकज राय ने बताया कि इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने व सफल बनाने के लिए प्रशासन अभी से कवायद शुरू कर चुका है. जिसमे जन भागीदारी सुनिश्चित करने तथा लोगों को इस प्रणाली के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से केलांग के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रत्येक घर तक यह संदेश पहुंचाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि इसमें सबसे महत्वपूर्ण कार्य यही है कि सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग रखा जाए. गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने के दो लाभ हैं. एक गीले कूड़े का लाभ खाद के रूप में मिल जाता है, दूसरा यह सूखे कूड़े से अलग होने से सूखे कूड़े का एकत्रीकरण व निपटारा आसान हो जाता है. कचरा प्रबंधन को लेकर हुई इस बैठक में सहायक आयुक्त राजेश भण्डारी, पीओ आईटीडीपी अरुण शर्मा, बीडीओ भानुप्रताप उपस्थित रहे.
ये भी पढे:यहां सार्वजनिक शौचालय में रखी गईं सब्जियां, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने नष्ट कर काटा चालान