कुल्लू: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आज दोपहर तक आ सकती है. वहीं, यह संभावना भी जताई जा रही है कि कंगना रनौत अपने वाहन में सड़क मार्ग के माध्यम से चंडीगढ़ जा सकती हैं और चंडीगढ़ से फ्लाइट के जरिए वे कल मुंबई के लिए रवाना हो सकती हैं.
हालांकि अभी तक कंगना के जाने का कोई शेड्यूल टाइम नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि दिल्ली से जो विमान भुंतर के लिए बीते कल उड़ान भर कर आया था उसमें तकनीकी खराबी होने के चलते वह वापस नहीं जा पाया.
ऐसे में कंगना रनौत की सड़क मार्ग के माध्यम से जाने की संभावना भी बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कंगना के कोरोना सैंपल जो लिए गए थे. दोपहर बाद उसकी रिपोर्ट हासिल होगी.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उस रिपोर्ट को कंगना रनौत को सौंपेंगे और उसके बाद ही जाने के कार्यक्रम को जारी कर सकती हैं. बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कंगना रनौत उसकी बहन व पीए के भी कोरोना सैंपल लिए गए थे. बीएमओ नग्गर डॉ. रणजीत ठाकुर ने बताया कि कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आज दोपहर तक मिल जाएगी.
बता दें कि कंगना का कोरोना सैंपल लेने के लिए पिछले कल मेडिकल टीम भी सिमसा स्थित उनके घर पर गई थी. मेडिकल टीम में नग्गर स्वास्थ्य खंड के बीएमओ डॉ. रणजीत विशेष रूप से शामिल रहे थे. सिमसा सिथत घर में कंगना का कोरोना सैंपल लेने के बाद उसे जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी आज रिपोर्ट आएगी.