कुल्लूः जिला के ढालपुर स्थित अटल सदन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित सम्मेलन रविवार को समाप्त हो गया. समापन समारोह को संबोधित करते हुए सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ ने कहा कि मध्यस्थता एवं सुलह से विवादों के समाधान की सबसे बड़ी खूबसूरती है कि इस व्यवस्था से जहां न्यायालयों में दबाव कम होता है, वहीं दोनों पक्षों में सौहार्द और प्रेमभाव भी कायम रहता है.
अटल सदन कुल्लू के सभागार में विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र, रेफरल और मध्यस्था प्रक्रिया विषय पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जस्टिस कुरियन जोसेफ ने कहा कि मध्यस्था से प्राय सिविल मामलों का निपटारा करने की धारणा है, लेकिन इसके कार्य क्षेत्र को और अधिक बढ़ाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को जिला कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा अधिक से अधिक मामलों का समाधान करने की आवश्यकता है.