कुल्लू: आनी उपमंडल के निरमंड स्थित राजमाता शांति देवी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आगामी सात जुलाई को आयोजित किए जाने वाले 12वें जनमंच की अध्यक्षता कृषि तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा करेंगे. जनमंच का कार्यक्रम सुबह 10 बजे आरंभ होगा और पंजीकृत की गई सभी समस्याओं व शिकायतों की सुनवाई तक चलेगा.
ये भी पढ़े: बैंक के बाहर छीना-झपटी, बुजुर्ग से पेंशन छीन महिला रफूचक्कर
जनमंच में क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायत तवार, निशानी, भलसी, निरमण्ड, बाहवा, गडेज, बाड़ी, पोषणा, तुनन, खड़गा, कुश्वा तथा सरगा के चुने हुए प्रतिनिधि व आम लोग भाग लेंगे. इस दौरान डॉ. रामलाल मारकंडा लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्या सुनेंगे और संबंधित विभाग के अधिकारी के सहयोग से मौके पर निवारण करने का प्रयास करेंगे.