हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयराम सरकार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उठा रही सरहानीय कदम: भीम सेन शर्मा - kullu news

भीमसेन शर्मा का कहना है कि कांग्रेस के कुछ लोग सरकार पर सही फैसले न लेने के बारे में टिप्पणी कर रहे हैं जो गलत है. कोरोना संक्रमण प्रदेश में भयावह रूप ले चुका है और सरकार आम जनता को राहत देने के लिए लगातार निर्णय ले रही है.

भीमसेन शर्मा
भीमसेन शर्मा

By

Published : Dec 2, 2020, 6:11 PM IST

कुल्लू: बीजेपी के जिला अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने विवेक से सही निर्णय लेते हुए बेहतर फैसले ले रहे हैं. कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जनता हित में जो फैसले लिए जा रहे हैं वे सराहनीय हैं.

भीमसेन शर्मा का कहना है कि कांग्रेस के कुछ लोग सरकार पर सही फैसले न लेने के बारे में टिप्पणी कर रहे हैं जो गलत है. कोरोना संक्रमण प्रदेश में भयावह रूप ले चुका है और सरकार आम जनता को राहत देने के लिए लगातार निर्णय ले रही है.

वीडियो

ऐसे में विपक्ष के लोगों को इस समय सरकार का साथ देना चाहिए. वहीं, शीतकालीन सत्र को स्थगित करने का निर्णय भी आम जनता के लिए राहत भरा है. जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन का कहना है कि बीते दिनों कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने वर्चुअल करोड़ों रुपये के उद्घाटन व शिलान्यास किए, जिससे कुल्लू के विकास को गति मिलेगी.

वहीं, कुल्लू अस्पताल के लिए भी चार चिकित्सक व स्टाफ नर्स को आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती करने का निर्णय भी कोरोना मरीजों के लिए राहत भरा है. अतिरिक्त चिकित्सक मिलने से कुल्लू अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतर होंगी.

गौर रहे कि मुख्यमंत्री के द्वारा बीते दिनों कुल्लू अस्पताल के प्रशासनिक भवन का भी उद्घाटन किया था. अब अस्पताल प्रशासन यहां पर पहले 100 बिस्तरों वाला कोविड सेंटर तैयार करने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details