कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के पुलगा की पहाड़ियों पर एक इजरायली नागरिक रास्ता भटक गया और जंगलों में ही फंस गया. रेस्कयू टीम व पुलिस ने कुल्लू में विदेशी नागरिक का सुरक्षित रेस्कयू कर लिया है. वहीं, अब उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां पर डॉक्टर के द्वारा इसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस टीम द्वारा विदेशी नागरिक से पूछताछ भी की जा रही है.
विदेशी नागरिक का सुरक्षित रेस्क्यू: मिली जानकारी के अनुसार इजरायल का रहने वाला बोअज फ्रीडलेंडर बीती शाम अकेले ही पुलगा की पहाड़ियों पर घूमने के लिए निकल गया था, लेकिन जब वह वापस नहीं लौटा तो उसके दोस्तों को उसकी चिंता हुई. ऐसे में उसके दोस्तों ने स्थानीय लोगों और होटल प्रबंधन को इस बारे में सूचित किया. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को विदेशी नागरिक के पुलगा के जंगलों में भटक जाने की सूचना दी. इसके बाद एसडीएम कुल्लू द्वारा पुलिस टीम और रेस्कयू टीम को मौके की ओर रवाना किया गया. रेस्क्यू टीम जब पुलगा के ऊपर पहाड़ी में पहुंची तो उन्होंने देखा कि इजरायली नागरिक एक गुफा के नीचे बैठा हुआ है. उसे काफी चोटें भी आई थी. जब रेस्क्यू टीम ने विदेशी नागरिक से पूछताछ की तो पता चला कि वह जब जंगल में घूमने आया था तो वह रास्ता भटक गया और नीचे गिर गया. गिरने के कारण उसे काफी चोटें आई हैं.