हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Rescue in Pulga Forest: पुलगा के जंगलों में भटका इजरायली नागरिक, पुलिस ने किया सुरक्षित रेस्क्यू - हिमाचल जंगल में फंसा विदेशी नागरिक

कुल्लू जिले के पुलगा के जंगलों में एक इजरायली नागरिक रास्ता भटक जाने से जंगल में फंस गया. कुल्लू पुलिस और रेस्क्यू टीम ने विदेशी नागरिक को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. अस्पताल में विदेशी का उपचार चल रहा है. एसडीएम कुल्लू ने लोगों से अपील की है कि बीना गाइड के जंगलों का रुख न करें. (Israeli citizen Rescue from Pulga forest in Kullu)

Israeli citizen Rescue from Pulga forest in Kullu.
कुल्लू में विदेशी नागरिक का सुरक्षित रेस्कयू.

By

Published : Jun 13, 2023, 2:04 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के पुलगा की पहाड़ियों पर एक इजरायली नागरिक रास्ता भटक गया और जंगलों में ही फंस गया. रेस्कयू टीम व पुलिस ने कुल्लू में विदेशी नागरिक का सुरक्षित रेस्कयू कर लिया है. वहीं, अब उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां पर डॉक्टर के द्वारा इसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस टीम द्वारा विदेशी नागरिक से पूछताछ भी की जा रही है.

विदेशी नागरिक का सुरक्षित रेस्क्यू: मिली जानकारी के अनुसार इजरायल का रहने वाला बोअज फ्रीडलेंडर बीती शाम अकेले ही पुलगा की पहाड़ियों पर घूमने के लिए निकल गया था, लेकिन जब वह वापस नहीं लौटा तो उसके दोस्तों को उसकी चिंता हुई. ऐसे में उसके दोस्तों ने स्थानीय लोगों और होटल प्रबंधन को इस बारे में सूचित किया. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को विदेशी नागरिक के पुलगा के जंगलों में भटक जाने की सूचना दी. इसके बाद एसडीएम कुल्लू द्वारा पुलिस टीम और रेस्कयू टीम को मौके की ओर रवाना किया गया. रेस्क्यू टीम जब पुलगा के ऊपर पहाड़ी में पहुंची तो उन्होंने देखा कि इजरायली नागरिक एक गुफा के नीचे बैठा हुआ है. उसे काफी चोटें भी आई थी. जब रेस्क्यू टीम ने विदेशी नागरिक से पूछताछ की तो पता चला कि वह जब जंगल में घूमने आया था तो वह रास्ता भटक गया और नीचे गिर गया. गिरने के कारण उसे काफी चोटें आई हैं.

SDM कुल्लू की अपील: वहीं, एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि रेस्कयू टीम ने विदेशी नागरिक को सुरक्षित रेस्कयू कर लिया है और अब उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. एसडीएम कुल्लू ने स्थानीय पर्यटन कारोबारियों से भी आग्रह किया कि वह अपने यहां आने वाले मेहमानों को यहां की भौगोलिक स्थिति के बारे में जरूर जानकारी दें और उन्हें सलाह दें कि बिना गाइड के वह पहाड़ों का रुख ना करें, वरना उनके साथ कोई भी हादसा हो सकता है.

ये भी पढे़ं:जब तेज हवा की वजह से रास्ता भटके 2 पैराग्लाइडर, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा...

ABOUT THE AUTHOR

...view details