कुल्लू: बंजार बस हादसे के लिए प्रदेश सरकार ने मजिस्ट्रियल जांच के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अक्षय सूद की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है. डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि एसडीएम बंजार, आरटीओ कुल्लू, डीएसपी कुल्लू और पीडब्ल्यूडी की मैकेनिकल विंग के अधिशाषी अभियंता को समिति के सदस्यों में शामिल किया गया है.
उपायुक्त ने बताया कि समिति अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करेगी. बस हादसे के वास्तविक कारणों का पता रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. उन्होंने कहा गुरुवार को बस हादसे के तुरंत बाद जिला प्रशासन की पूरी टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई. इस बीच राहत व बचाव कार्य सुचारू रूप से चला, जिसमें स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया.