कुल्लूः जिला कुल्लू में चल रहे ट्यूशन और कोचिंग सेंटर्स में सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जाएगी. अगर बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही पाई गई तो जिला प्रशासन इस पर कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाएगा. जिला कुल्लू प्रशासन द्वारा एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन करने जा रहा है. जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे.
उक्त कमेटी जिला भर के स्कूल, ट्यूशन सेंटर व कोचिंग सेंटर का निरीक्षण करेगी. वहीं बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जो भी मानक सरकार द्वारा तय किए गए हैं, अगर उनमें भी कोई कमी पाई गई तो कमेटी ऐसे कोचिंग सेंटर के संचालकों पर कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाएगी और उनके संस्थानों को बंद भी किया जा सकता है.