हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली में शुरू हुई हंगामा-2 की शूटिंग, शिल्पा शेट्टी को सीटी मारते दिखे 'बाबू भइया' - hungama film shooting

मनाली में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग एक बार फिर शुरू हो गई है. फर्स्ट सीन अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और परेश रावल पर फिल्माया गया. मनाली स्थित नग्गर के बड़ागढ़ रिजॉर्ट के प्रांगण के आसपास लगे सेब के बगीचे में फिल्म के दृश्य फिल्माए गए. पर्स उठाकर जा रहीं शिल्पा को परेश रावल सीटी मारते दिखाए गए. इस शॉट को ओके होने के लिए पांच रिटेक देने पड़.

gama-2 film shooting
मनाली में शुरू हुई हंगामा-2 की शूटिंग

By

Published : Oct 7, 2020, 12:53 PM IST

मनाली: हिमाचल के कुल्लू जिले के मनाली में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग एक बार फिर शुरू हो गई है. यूनिट ने नारियल फोड़कर फिल्म की शूटिंग शुरू की. फर्स्ट सीन अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और परेश रावल पर फिल्माया गया.

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने पीपीई किट पहनकर मेकअप करवाया. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को फिल्म में 20 साल की युवती के रूप में दिखाया गया है. इसके लिए खास तरह का मेकअप किया गया. इस मेकअप को करने में करीब 2 घंटे का समय लगा.

इसके बाद मनाली स्थित नग्गर के बड़ागढ़ रिजॉर्ट के प्रांगण के आसपास लगे सेब के बगीचे में फिल्म के दृश्य फिल्माए गए. पर्स उठाकर जा रहीं शिल्पा को परेश रावल सीटी मारते दिखाए गए. इस शॉट को ओके होने के लिए पांच रिटेक देने पड़े. बताया जा रहा है कि कुछ सीन रात के समय भी फिल्माए जाएंगे. स्थानीय फिल्म को-ऑर्डिनेटर अनिल कायस्थ ने कहा कि फिल्म की शूटिंग अगले कुछ दिनों तक मनाली और आसपास के मनोरम स्थलों पर होगी. उन्होंने कहा कि वेब सीरीज के लिए रवीना टंडन भी मनाली के अलावा डलहौजी में भी शूटिंग करेंगी.

बता दें कि ये पहला मौका है जब कोई बड़ी फिल्म यूनिट लॉकडाउन के खत्म होने के बाद मनाली में शूटिंग करने आई है. एक बार फिर से मनाली में शूटिंग शुरू होने से होटल कारोबारियों और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोगों में खुशी की लहर है. लंबे समय से आर्थिक संकट झेल रहे लोगों को कुछ राहत जरूर मिली है. इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें:अटल टनल के बाहर पलटा आलू से भरा ट्रक, बाल-बाल बचे पर्यटक

ABOUT THE AUTHOR

...view details