हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हेलीकॉप्टर से किलाड़ पहुंचा HRTC कर्मियों का दल, जल्द बहाल हो सकती हैं बाधित सड़कें - hrct

एचआरटीसी के केलंग डिपो के कर्मचारियों का एक दल मंगलवार को चंबा जिला के दुर्गम क्षेत्र किलाड़ पहुंचा. दल में एक अड्डा प्रभारी, छह चालक, पांच पारिचालक और चार तकनीकी कर्मचारी शामिल हैं, जो बाधित सड़कों का निरीक्षण करेंगे.

किलाड़ पहुंचा एचआरटीसी कर्मियों का दल

By

Published : Apr 10, 2019, 1:34 AM IST

Updated : Apr 10, 2019, 3:38 PM IST

कुल्लू: हिमाचल पथ परिवहन निगम के केलंग डिपो के कर्मचारियों का एक दल मंगलवार को चंबा जिला के दुर्गम क्षेत्र किलाड़ पहुंच गया. ये दल पांगी उपमंडल में निगम की सेवाओं को संचालित करेगा. हालांकि, अभी पूरा क्षेत्र बर्फ से ढका हुआ है और बीआरओ व लोक निर्माण विभाग बाधित सड़कों से बर्फ हटाने में जुटा हुआ है.

गौरतलब है कि पांगी क्षेत्र की विषम परिस्थितियां होने के बावजूद भी निगम के कर्मचारी व अधिकारी लोगों को आवाजाही की सराहनीय सेवाएं देते हैं.

निगम के केलंग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया कि मंगलवार को निगम के 16 कर्मचारियों का दल हेलिकॉप्टर से पांगी के मुख्यालय किलाड़ पहुंच गया है. हालांकि, दल में 20 कर्मचारी जाने वाले थे, लेकिन हेलिकॉप्टर से16 कर्मचारियों को ही ले जाया गया.

किलाड़ पहुंचा एचआरटीसी कर्मियों का दल

मंगल मनेपा के मुताबिक निगम के कर्मचारियों के दल में एक अड्डा प्रभारी, छह चालक, पांच पारिचालक और चार तकनीकी कर्मचारी शामिल हैं, जो कि सड़कों का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद जो सड़क बसें चलाने के लिए पास हो जाएंगी, वहां जल्द बस सेवा शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार पहले की अपेक्षा बर्फबारी बहुत ज्यादा हुई है, जिस कारण सिर्फ पांगी क्षेत्र ही नहीं बल्कि लाहौल घाटी में भी बस सेवा शुरू करने में देरी हुई है.

मनेपा के मुताबिक लाहौल घाटी के कुछ हिस्सों में सोमवार से बस सेवा शुरू कर दी गई है. जल्द ही अन्य सेवा शुरू कर दी जाएगी.

Last Updated : Apr 10, 2019, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details