हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

9 महीने बाद दिल्ली-केलंग-लेह रूट पर HRTC सेवा शुरू, 1072 किमी का सफर करेगी तय - hrtc bus service started in delhi-kailang-leh route

दिल्ली-केलंग-लेह रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा शुरू हो गई है. 1072 किलोमीटर लंबे इस रूट पर बस सेवा चार दर्रों- रोहतांग दर्रा 13050 फीट, बारालचा दर्रा 16020 फीट, लाचुंग ला 16620 फीट और तंगलंग ला 17480 फीट ऊंचे दर्रे से होकर गुजरेगी.

दिल्ली-केलंग-लेह रूट पर शुरू हुई एचआरटीसी बस सेवा

By

Published : Jun 20, 2019, 7:23 PM IST

कुल्लू: देश के सबसे लंबे व ज्यादा ऊंचाई से गुजरने वाली दिल्ली-केलंग-लेह रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा गुरूवार से शुरू हो गई है. करीब 9 महीने बंद रहने के बाद केलंग बस अड्डे से निगम की लेह बस सेवा को एसडीएम केलंग अमर नेगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

वहीं, आज पहले दिन लेह की ओर जाने वाले सभी यात्रियों का एचआरटीसी प्रबंधन द्वारा सम्मान स्वरूप खतग पहनाकर स्वागत किया गया. 1072 किलोमीटर लंबे इस रूट पर बस सेवा चार दर्रों- रोहतांग दर्रा 13050 फीट, बारालचा दर्रा 16020 फीट, लाचुंग ला 16620 फीट और तंगलंग ला 17480 फीट ऊंचे दर्रे से होकर गुजरेगी.

दिल्ली-केलंग-लेह रूट पर शुरू हुई एचआरटीसी बस सेवा

ये भी पढे़ं-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू, सोलन में निकाली गई जागरूकता रैली

बता दें कि दिल्ली से लेह तक का सफर मे 36 घंटे का समय लगता है और महज 1500 रुपये में बर्फ से लकदक पहाड़ियों से गुजरने वाली इस बस सेवा का अलग ही रोमांच है. पर्यटक व स्थानीय लोग लंबे समय से इस बस सेवा का इंतजार कर रहे थे. बस सेवा शुरू होने से अब उन्हें सुविधा मिलेगी.

एसडीएम अमर नेगी ने बताया कि एचआरटीसी की इस सीजन की पहली बस सेवा गुरुवार से लेह के लिए आरंभ हुई है. 1072 किलोमीटर लंबे इस सफर मे 36 घण्टे का समय लगता है, इससे यात्रियों व पर्यटकों को सुविधा दी जाएगी.

ये भी पढे़ं-भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय की पुस्तकालय बस पहुंची नाहन, ये है खास मकसद

वहीं, निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया कि करीब 9 महीने बाद एचआरटीसी ने दिल्ली-लेह बस सेवा शुरू कर दी है. लगभग 1072 किलोमीटर के इस सफर में तीन बार ड्राइवर बदलते हैं. उन्होंने बताया कि इस रूट का किराया 1500 रुपये है. इस सेवा से देश के विभिन्न हिस्सों से लेह जाने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details