कुल्लू: मनाली की वादियों में इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री जाहन्वी कपूर एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. मनाली के वन विहार में एक हॉरर फिल्म की शूटिंग चल रही है. यहां अभिनेता राजकुमार राव व अभिनेत्री जहान्वी कपूर की नई फिल्म 'रूह आफजा' की शूटिंग हो रही है.
ये भी पढ़े: कुल्लू बस हादसे के बाद सख्त हुआ प्रशासन, डीसी कांगड़ा के बस ऑपरेटर्स को कड़े निर्देश
बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के चलते एक बार फिर से मनाली में चहल-पहल बढ़ गई है. बुधवार शाम को इस फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए गए. प्रोड्यूसर दिनेश विजन की इस फिल्म में श्रीदेवी की बेटी जाहन्वी कपूर डबल रोल कर रही हैं. फिल्म में वरुण शर्मा कॉमेडियन की भूमिका निभा रहे हैं.
ये भी पढ़े: कुल्लू के भेखली में दर्दनाक सड़क हादसा, कार लुढ़कने से 2 भाइयों समेत 3 युवकों की मौत
फिल्म के डायरेक्टर हार्दिक मेहता ने बताया कि उत्तराखंड में भी फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए गए हैं. वहीं, मनाली में अभी कुछ दिनों तक इस फिल्म की शूटिंग की जाएगी. स्थानीय कोऑर्डिनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि 8 जून तक मनाली के वन विहार में फिल्म की शूटिंग की जाएगी.