हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

होमगार्ड जवानों ने सरकार से की मांग, पुलिस की तर्ज रात्रि गश्त के लिए दिए जाएं हथियार - नाली में होमगार्ड के जवान के साथ हुए गोलीकांड

होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जवानों ने सरकार से पुलिस की तर्ज पर रात्रि गश्त के लिए हथियार की मांग की है. इस मांग को लेकर होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने सुदंरनगर में किया विरोध प्रदर्शन.

homeguard association protested against goverment in sundernagar
होमगार्ड जवानों ने सरकार से की मांग

By

Published : Dec 15, 2019, 8:17 PM IST

सुदंरनगरः होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश ने मनाली में होमगार्ड के जवान के साथ हुए गोलीकांड मामले की कड़ी शब्दों में निंदा की है. इसकी जोरदार विरोध करते हुए हिमाचल प्रदेश होमगार्ड जवानों ने सुंदरनगर में रविवार को इस घटना के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की.

होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरकार को दो टूक शब्दों में चेताया है कि अगर शीघ्र ही पुलिस जवानों की तर्ज पर होमगार्ड के जवानों को हथियार न दिए गए और रात के समय गश्त के दौरान होमगार्ड के जवानों के साथ गोलीकांड होते रहेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

आने वाले समय में होमगार्ड एशोसिएशन को कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. होमगार्ड के जवानों को डंडे के सहारे ड्यूटी ना देने के लिए प्रदेश सरकार को कड़े कदम उठाने होंगे. इस संदर्भ में एसोसिएशन के प्रदेश प्रेस सचिव एवं कंपनी कमांडर जवाहर लाल शर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि मनाली में होमगार्ड के साथ रात्रि गश्त के दौरान गोली कांड बहुत ही निंदनीय कृत्य है.

एसोसिएशन ने हिमाचल सरकार से मांग की है कि पुलिस जवानों की तर्ज पर रात्रि गश्त के दौरान होमगार्ड के जवानों को भी हथियारों से लैस किया जाए ताकि उनकी सुरक्षा बनी रहे और समाज भी सुरक्षित होकर अपना जीवन व्यतीत कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details