हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

3 महीने तक बंद रहे स्टोन क्रशर, अब खुले तो आसमान छू रही कीमतें, रेत-बजरी के दामों को लेकर लोगों में भारी रोष

Himachal Stone Crusher Material Price Hike: हिमाचल प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण और बाढ़ का हवाला देते हुए तीन महीने पहले सरकार ने ब्यास बेसिन पर बने स्टोन क्रशर बंद कर दिए थे. जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. अब इन स्टोन क्रशर को तीन महीने बाद बहाल कर दिया गया है, लेकिन स्टोन क्रशर सामग्री के बढ़े हुए दामों ने लोगों की परेशानियों को और ज्यादा बढ़ा दिया है.

Himachal Stone Crusher Material Price Hike
हिमाचल में मंहगी हुई स्टोन क्रशर सामग्री

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 2, 2023, 9:29 AM IST

Updated : Dec 2, 2023, 4:20 PM IST

हिमाचल में मंहगी हुई स्टोन क्रशर सामग्री

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में बीते 3 महीने पहले कांग्रेस सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण का हवाला देते हुए ब्यास बेसिन के किनारे पर स्थापित किए गए स्टोन क्रशरों को बंद किया गया था, लेकिन अब प्रदेश में निर्माण कार्य में पेश आ रही दिक्कतों को देखते हुए स्टोन क्रशर को फिर से बहाल कर दिया गया है. वहीं, जहां तीन माह तक लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, तो अब स्टोन क्रशर खोलने के बाद भी उनकी दिक्कत कम नहीं हो पाई है, क्योंकि अब रेत और बजरी की कीमतें आसमान छू रही है. स्टोन क्रशर संचालकों द्वारा रेत बजरी के 50% दाम बढ़ा दिए गए हैं.

स्टोन क्रशर संचालकों का दावाहै कि सरकार की ओर से जो रॉयल्टी ली जाती है, उसकी फीस को भी बढ़ाया गया है. क्रशर के इस्तेमाल में जो बिजली खर्च होती है, उसकी यूनिट में भी अब सरकार द्वारा अधिक राशि वसूली जा रही है. ऐसे में जहां बरसात के सीजन में लोग स्टोन क्रशर बंद होने के चलते निर्माणकार्य नहीं करवा सके. वहीं, अब निर्माण सामग्री महंगी होने के चलते उनके घर निर्माण का सपना भी अधर में लटकता जा रहा है.

स्टोन क्रशरों के बढ़े हुए दाम: जिला कुल्लू में सरकार द्वारा 8 स्टोन क्रशर को बंद किया गया था. जिनमें से अब 4 स्टोन क्रशर को बहाल कर दिया गया है, लेकिन अब निर्माण सामग्री पहले से महंगी हो गई है. पहले एक रेत से भरा टिप्पर ₹5000 में ग्राहकों को मिलता था. उसके दाम भी अब ₹8000 हो गए हैं. इसके अलावा जो बजरी 20 रुपए स्क्वायर फीट के हिसाब से मिलती थी, वह भी अब 28 से 30 रुपए स्क्वायर फीट पहुंच गई है. बजरी का जो टिप्पर पहले 4000 रुपए का मिलता था, वह भी 7000 से लेकर साढ़े 7 हजार रुपए तक ग्राहकों को मिल रहा है. स्टोन क्रशर से लेकर भवन निर्माण स्थल की दूरी भी रेत और बजरी के दाम को बढ़ा रही है. इसके अलावा 3 माह पहले एक ईंट जहां ग्राहकों को 9 रुपए के हिसाब से मिल रही थी. अब उसका दाम भी सीधा 2 रुपए बढ़कर 11 रुपये प्रति ईट हो गया है.

लोगों में रेत-बजरी की बढ़ती कीमतों के प्रति रोष:ढालपुर में अपने घर का निर्माण करवा रहे स्थानीय निवासी तरुण विमल का कहना है कि सरकार द्वारा जो फैसला लिया गया था, उससे आम जनता सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है. पहले ही 3 महीने तक स्टोन क्रशर बंद होने से उनके भवन का निर्माणकार्य नहीं हो पाया है. वहीं, अब जब स्टोन क्रशर खुल गए तो इसके बढ़े हुए दामों के कारण वह अपने भवन का निर्माण नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और इन दामों को रेगुलेट करना चाहिए, ताकि लोग अपने भवन निर्माण के सपने को पूरा कर सके.

डिमांड ज्यादा, सप्लाई कम:वहीं, भवन निर्माण सामग्री के सप्लायर राघव सोहल का कहना है कि तीन माह तक क्रशर बंद रहने के बाद अब निर्माण सामग्री के दाम भी बढ़ गए हैं. इसके अलावा ईंट के दाम में भी ₹2 की बढ़ोतरी हुई है. जो रेत का टिप्पर पहले ₹5000 का था. अब उसका दाम ₹8000 हो गया है. ऐसे में उन्हें भी भवन निर्माण सामग्री उपलब्ध करवाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि डिमांड काफी अधिक है और सभी स्टोन क्रशर भी अभी बहाल नहीं हो पाए हैं.

स्टोन क्रशर से प्रदेश सरकार को आमदनी: हिमाचल प्रदेश में स्टोन क्रशर सरकार की राजस्व को बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं. जानकारी के अनुसार प्रदेश में कुल 416 स्टोन क्रेशर स्वीकृत किए गए हैं. जिनमें 89 क्रशर विभिन्न कारणों के चलते पहले से ही बंद चल रहे हैं. मौजूदा समय में प्रदेश में 327 स्टोन क्रशर चल रहे थे. जिन में से 128 क्रशर को सरकार द्वारा बंद कर दिया गया था. अब प्रदेश सरकार द्वारा कुछ क्रशर को खोल दिया गया है. इसके अलावा प्रदेश में खनन के लिए सरकार भी भूमि लीज पर देती है और इसलिए भी इससे सरकार को काफी आय होती है. पिछले 3 सालों में सरकार द्वारा 113 भूमि लीज पर खनन के लिए दी गई. जिसमें सरकार को करीब 26 करोड़ रुपए की आय हुई है.

क्यों बंद किए थे स्टोन क्रशर: वहीं, प्रदेश के स्टोन क्रशर में बड़ी संख्या में लोगों को भी रोजगार मिल रहा है. जिसमें स्टोन क्रशर में काम करने वाले मजदूर और रेत बजरी ढोने वाले टिप्पर भी शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश में सरकार द्वारा ब्यास और इसकी सहायक नदियों के बेसिन में लगे स्टोन क्रशर को करीब तीन माह पहले बंद कर दिया गया था. सरकार की ओर से यह कहा गया था कि अवैध खनन के चलते नदियों में बाढ़ आ रही है और पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए सरकार द्वारा ब्यास बेसिन के किनारों पर लगे हुए सभी स्टोन क्रशरों की जांच की जाएगी. ऐसे में अभी भी कई जगह में स्टोन क्रशर बंद हैं और सरकार द्वारा कुछ स्टोन क्रशर को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है.

128 स्टोन क्रशर किए थे बंद: गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश में 128 स्टोन क्रशर को बंद किया गया था. जिसमें कांगड़ा जिले के 82 क्रशर शामिल थे. इसके अलावा मंडी जिले के 20, हमीरपुर के 16, कुल्लू जिला के 8 और ऊना जिले के दो स्टोन क्रेशर को भी बंद किया गया था. अब प्रदेश सरकार द्वारा 47 क्रशर को खोल दिया गया है. जिसमें हमीरपुर के 9, कांगड़ा के 25, कल्लू के 4, मंडी के 6 और ऊना के दो स्टोन क्रेशर को चालू करने की अनुमति दी गई है. प्रदेश में अभी भी 80 स्टोन क्रशर बंद पड़े हुए हैं, जिसके चलते निर्माण कार्य भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.

ये भी पढे़ं:हिमाचल के 130 में से 47 स्टोन क्रशर को मिली हरी झंडी, 2 महीने बाद कांगड़ा में 25 स्टोन क्रशर शुरू

ये भी पढे़ं:अवैध स्टोन क्रशर पर विक्रमादित्य सिंह ने किस पर ली चुटकी? सोशल मीडिया पर लिखा ये पोस्ट

Last Updated : Dec 2, 2023, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details