हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में फंसे पांगी जाने वाले 3 दर्जन कर्मचारी, उड़ान रद्द होने से नहीं कर पा रहे ड्यूटी ज्वाइन - हिमाचल न्यूज

जनजाति क्षेत्र पांगी उपमंडल के साच हेलीपैड पर सर्दियों में एक भी हवाई उड़ान ना होने के कारण कुल्लू में 3 दर्जन कर्मचारियों सहित दर्जनों लोग फंसे हुए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 24, 2019, 12:12 PM IST

कुल्लू: जनजाति क्षेत्र पांगी उपमंडल के साच हेलीपैड पर सर्दियों में एक भी हवाई उड़ान ना होने के कारण कुल्लू में 3 दर्जन कर्मचारियों सहित दर्जनों लोग फंसे हुए हैं. सभी लोग लंबे समय से साच हेलीपैड पर उड़ान का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन साच के लिए अभी तक एक भी वह हवाई उड़ान नहीं हो पाई है.

बता दें कि प्रदेश के जनजातिय क्षेत्रों में 27 फरवरी से शिक्षण संस्थान खुलने जा रहे हैं. शिक्षण संस्थानों में कार्यरत 3 दर्जन कर्मचारी भी कुल्लू में ही हवाई उड़ान का इंतजार कर रहे हैं और इन सभी कर्मचारियों ने 10 जनवरी से ही पांगी के साच हेलीपैड पर हवाई यात्रा के लिए आवेदन किया है. शनिवार को सभी कर्मचारियों ने डीसी कुल्लू को अपनी समस्या से अवगत करवाया और उनसे साच के लिए हवाई उड़ान करवाने का भी आग्रह किया. वहीं डीसी ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वह इस मामले को लेकर जल्द ही जीएडी से बात करेंगे और उनकी समस्या के समाधान के लिए भी विशेष उड़ान का आग्रह करेंगे.

कॉन्सेप्ट इमेज

डीसी कुल्लू यूनुस ने बताया कि अगर हेलीकॉप्टर उड़ान का प्रावधान नहीं होता है, तो वह सभी कर्मचारियों की ज्वाइनिंग कुल्लू में ही करवाएंगे और मौसम साफ होने के बाद उन्हें साच हेलीपैड के लिए हेलीकॉप्टर भी मुहैया करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details