कुल्लू: जिला कुल्लू के बाह्य सराज की रघुपुर घाटी की टकरासी पंचायत में भारी ओलावृष्टि से सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है. गुरूवार देर शाम को भारी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने सेब की फसल को तहस नहस कर दिया है. हालांकि टकरासी पंचायत में बंपर फ्लावरिंग के साथ सेब की सेटिंग भी शुरू हो गई थी. ऐसे में यहां सैकड़ों बागवानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
बागवानों की उम्मीदों पर पड़ी मौसम की मार, ओलावृष्टि से सेब की 50 फीसदी फसल तबाह - रघुपुर घाटी
करीब दो मिनट तक ओलावृष्टि होने से सेब के पेड़ से पत्तों के साथ दाने भी जमीन पर गिर गए. मौसम के कहर से बागवानों की सालभर की कड़ी मेहनत पर पानी फेर दिया है.
जानकारी के अनुसार ओले की मार से 50 फीसदी फसल तबाह हो गई है. करीब दो मिनट तक ओलावृष्टि होने से सेब के पेड़ से पत्तों के साथ दाने भी जमीन पर गिर गए. मौसम के कहर से बागवानों की सालभर की कड़ी मेहनत पर पानी फेर दिया है. बागवानों ने कहा कि मौसम ने चंद मिनट में सैकड़ों बागवानों की उम्मीदों को तहस नहस कर दिया. उन्होंने कहा कि इस साल सेब के बगीचों में बंपर फ्लावरिंग के साथ अच्छी सेब की पैदावार की उम्मीद थी और इसको लेकर बागवानों में गदगद थे, लेकिन गुरुवार शाम को हुई ओलावृष्टि ने सभी उम्मीदों को धूमिल कर दिया. उन्होंने सरकार और उद्यान विभाग से प्रभावित बागवानों को उचित मुआवजे की मांग की है.
उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने कहा कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा. बागवानी विभाग से रिपोर्ट मांग कर सरकार को भेजी जाएगी.