हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री ने मनाली नागरिक अस्पताल को भेंट की एंबुलेंस, एक्स-रे मशीन का भी किया उद्घाटन - कुल्लू में एक्स-रे मशीन का उद्घाटन

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सिविल अस्पताल मनाली के लिए विधायक निधि से एम्बुलेंस भेंट की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी दो माह में एक और अत्याधुनिक एंबुलेंस इस अस्पताल को प्रदान की जाएगी ताकि मरीजों को और अधिक सुविधा मिल सके.

शिक्षा मंत्री ने एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी
शिक्षा मंत्री ने एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी

By

Published : Aug 27, 2021, 4:03 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नागरिकों को मिले, इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. यह बात शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने सिविल अस्पताल मनाली (Civil Hospital Manali) के लिए विधायक निधि (MLA fund) से एम्बुलेंस (ambulance) भेंट करने के बाद चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि आगामी दो माह में एक और अत्याधुनिक एंबुलेंस इस अस्पताल को प्रदान की जाएगी ताकि मरीजों को और अधिक सुविधा मिल सके.


गोविंद ठाकुर ने कहा कि नागरिक अस्पताल मनाली में हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं (health facilities) प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है. अस्पताल का खूबसूरत भवन बनाया जा रहा है और जो भी जरूरी उपकरण हैं, उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मनाली का नागरिक अस्पताल मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान कर रहा है जिसके लिए उन्होंने चिकित्सकों और पैरामेडिकल की सराहना की.


इससे पूर्व, मंत्री गोविंद ठाकुर ने इसी अस्पताल में साढ़े पांच लाख रुपये लागत की एक एक्स-रे मशीन का भी उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में लंबे समय से डॉक्टरों और आरकेएस के सदस्यों की कमी थी, जिसे हमने पूरा किया है. गोविंद ठाकुर ने कहा कि कुल्लू में जिला अस्पताल में पिछले साढ़े तीन सालों के दौरान ढांचागत सुविधाओं में बड़ा सुधार किया गया है. अनेक चिकित्सकों और पैरा मैडिकल की नियुक्तियां इस अस्पताल में की गई हैं.

मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि कोविड मरीजों के लिए अस्पताल में 200 बिस्तरों की व्यवस्था की है और सभी बिस्तर ऑक्सीजन से जुड़े हैं और कोविड मरीज के लिए सभी सुविधाओं से लैस हैं. उन्होंने कहा कई नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिला में हमने खोले हैं जो दूर दराज के क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पर्यटकों की पसंद बनते जा रहे हैं पत्थर-लकड़ी के बने भवन, पर्यावरण सरंक्षण में भी दे रहे योगदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details