हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू घाटी में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, किसान-बागवान हुए खुश

कुल्लू घाटी में बारिश से कारण तापमान में गिरावट आई है,लेकिन फसलों के लिए किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे.वहीं घाटी में बुधवार शाम से ही बारिश कभी तेज तो कभी कम का दौर जारी है. कई जगहों पर बर्फबारी भी हुई है.

Freezing cold in Kulla
किसानों ने जताई खुशी

By

Published : Mar 5, 2020, 2:33 PM IST

कुल्लू : घाटी में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. घाटी के कई इलाकों में बुधवार शाम से बारिश हो रही है. इससे ठंड बढ़ गई है, लेकिन फसलों के लिए किसान इस बारिश को अच्छा मान रहे हैं. ऊंचाई वाले पहाड़ों में भी हिमपात दर्ज किया गया है.

वहीं, कुल्लू के निचले इलाकों में बारिश की बूंदों से किसानों ने भी राहत की सांस ली है. बारिश के कारण किसानों के खेतों में गेहूं, लहसुन, जौ सहित अन्य फसलों को भी संजीवनी मिली है. बता दें कि बारिश ना होने के कारण घाटी में तापमान लगातार बढ़ रहा था. जिस कारण निचले इलाकों में गेहूं की फसल में पीला रतुआ का प्रकोप भी देखने को मिल रहा था. ऐसे में किसान अपनी फसल को लेकर भी चिंतित थे, लेकिन अब बारिश होने के कारण लोगों को एक बार फिर कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों के अलावा हीटर आदि का सहारा लेना पड़ रह है. किसान

वीडियो
अजय ठाकुर का कहना है कि बारिश से किसानों को राहत मिली है और अब फसल के बेहतर होने की संभावना भी बढ़ गई है. वहीं ,जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में भी मौसम खराब होने के कारण ठंड बढ़ गई है. जिस कारण घाटी के लोग घरों में ही दुबक गए है. पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगती चंद्र खनि, रोहतांग दर्रा सहित सभी पहाड़ियों में हल्की बर्फबारी का दौर भी शुरु हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details