कुल्लू: उप तहसील सैंज की शेंशर ग्राम पंचायत के रहने वाले 4 बच्चों की जंगली फल खाने से तबीयत खराब हो गई. बच्चों ने झाड़ियों पर लगने वाले छोटे-छोटे फल खा लिए थे. फल जहरीला होने के कारण बच्चे बेहोश हो गए. घर ना पहुंचने पर परिजनों बच्चों की तलाश शुरू की. तलाश के दौरान बच्चे बेहोशी की हालत में पाए गए.
बच्चों को बेहोश देख परिजनों के होश उड़ गए. पड़ताल करने पर पता चला कि बच्चों ने जंगली फल खाएं हैं. परिजनों ने तुरंत बच्चों को सैंज अस्पताल पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें कुल्लू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. सैंज अस्पताल से 108 एम्बुलेंस के माध्यम से चारों बच्चों को कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में उपचार के बाद चारों बच्चों की हालत बेहतर बताई जा रही हैं.