हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दशहरा उत्सव से एक दिन पहले वन मंत्री ने किया अखाड़ा बाजार बेली पुल का उद्घाटन, जाम से मिलेगी निजात - बेली पुल का उद्घाटन

गोविंद सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के मद्देनजर बेली पुल का चालू करना बहुत जरूरी था और इसके लिए लोक निर्माण विभाग को तेजी से कार्य करने के आदेश दिए गए थे. दशहरा उत्सव से एक दिन पूर्व इसे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है.

वन मंत्री अखाड़ा बाजार बेली पुल का उद्घाटन करते हुए

By

Published : Oct 7, 2019, 11:53 PM IST

कुल्लू: वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सोमवार को कुल्लू के अखाड़ा बाजार में ब्यास नदी पर बने बेली पुल का उद्घाटन किया. लगभग 75 लाख रुपये की लागत से निर्मित इस पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू होने से कुल्लू शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से काफी राहत मिलेगी.

गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि भूतनाथ पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद अखाड़ा बाजार और सरवरी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में बेली पुल का निर्माण किया गया है. इससे कुल्लू शहर विशेषकर अखाड़ा बाजार में वाहनों की आवाजाही सुचारू बनी रहेगी.

वन मंत्री अखाड़ा बाजार बेली पुल का उद्घाटन करते हुए

गोविंद सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के मद्देनजर बेली पुल का चालू करना बहुत जरूरी था और इसके लिए लोक निर्माण विभाग को तेजी से कार्य करने के आदेश दिए गए थे. दशहरा उत्सव से एक दिन पूर्व इसे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details