कुल्लू: प्रदेश सरकार पर कांग्रेस की तरफ से की जा रही बयानबाजी पर वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पलटवार किया है. वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कांग्रेस को सिर्फ बयानबाजी करने वाली पार्टी बताया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के नाम पर कांग्रेस सिर्फ राजनीति कर रही है.
वन मंत्री ने कहा कि देश व प्रदेश में कोरोना संकट के समय में सभी को एकजुट होकर काम करना चाहिए. ऐसे समय में भी कांग्रेस राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है. वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना वायरस के दौरान ईमानदारी के साथ काम किया है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर देश में सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बनकर उभरे हैं.
वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जयराम सरकार के किए जा रहे विकास कार्यों को पचा नहीं पा रही है. इसके चलते कांग्रेस सिर्फ बयानबाजी तक ही सीमित रह गई है. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि बीजेपी कार्यकाल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश ने नए आयाम स्थापित किए हैं.