हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Oct 11, 2019, 8:51 AM IST

ETV Bharat / state

अंतराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा: लोकनृत्य में देखने को मिल रही प्राचीन संस्कृति की झलक

दशहरा कमेटी की ओर से आयोजित इस लोकनृत्य प्रतीयोगिता से लोगों को कुल्ल्वी संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिलता है.

लोकनृत्य में देखने को मिल रही प्राचीन संस्कृति की झलक

कुल्लू: जिला में चल रहे सात दिवसीय देवमहाकुम्भ के नाम से विश्व विख्यात अंतराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का आज तीसरा दिन है. कुल्लू दशहरे में जहां अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. वहीं, दशहरा कमेटी की ओर से कुल्लू की प्राचीन संस्कृति और वेशभूषा से लोगों को अवगत करवाने व कुल्लवी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लोक नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है.

कुल्लू के ऐतिहासिक लाल चन्द प्रार्थीकला केन्द्र में चल रही लोक नृत्य प्रतियोगिता में जिला के अलग अलग जगहों से लगभग तीस के करीब महिला मंडल और युवक मंडल भाग ले रहे हैं. इस बार लोकनृत्य प्रतियोगिता में जिलाभर से लगभग पच्चीस के करीब टीमें भाग ले रही हैं.

वीडियो

लोकनृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने आए प्रतिभागियों ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और युवक मंडल को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से कुल्ल्वी संस्कृति को भी बढ़ावा मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details