हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चरस और चिट्टे की खेप के साथ 5 युवक गिरफ्तार, मुंबई और हरियाणा से जुड़े है तार - नशा तस्कर

कुल्लू पुलिस को नशा तस्करी के दो मामलों में सफलता मिली है. पहले मामले में एक युवक चरस के साथ पकड़ा गया है. वहीं दूसरे मामले में चार युवकों से चिट्टा बरामद किया गया है. आरोपी मुंबई और हरियाणा के रहने वाले हैं.

drug smuggler arrested in kullu

By

Published : Sep 25, 2019, 2:58 PM IST

कुल्लू: जिला के पुलिस थाना भुंतर और जरी पुलिस चौकी के तहत दो अलग अलग मामलों में नशा तस्कर पकड़े हैं. पहले मामले में चरस तो दूसरे मामले में पुलिस ने चिट्टा बरामद किया है.


पहले मामले में पुलिस टीम ने बजौरा में नाकाबंदी लगा रखी थी तभी वहां से गुजर रहा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया. पुलिस शक के आधार पर तलाशी ली तो व्यक्ति के कब्जे से एक किलो 300 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. आरोपी की पहचान मुंबई निवासी दुर्वेश के रूप में हुई है.

जानकारी देते एसपी कुल्लू


वहीं, पुलिस थाना कुल्‍लू के तहत जरी पुलिस चौकी की टीम ने चार युवकों से 40 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. चारों हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक जरी पुलिस ने देर रात को सुमरोपा में नाके के दौरान एक क्रेटा गाड़ी एचआर 53डीआर-9942 को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार चार युवकों से यह नशे की खेप बरामद हुई. पुलिस ने मनोज कुमार (29), जितेंद्र (30), गगन दीप (30) और मोहन (29) नाम के युवक से चिट्टा बरामद है. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर गाड़ी को भी कब्जे में लिया है.


दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पहले मामले में आरोपित की पहचान 27 वर्षीय दुर्वेश पुत्र राम कृष्ण दुकल निवासी मुंबई के रूप में हुई है. वहीं दूसरे मामले में हरियाणा के चार युवकों को पकड़ा गया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details