कुल्लू: कुल्लू जिले के मुख्यालय ढालपुर में (Fire brike out in Dhalpur) अस्पताल रोड के पास एक मकान के बाहर में रखे गए पुराने कपड़ों के ढेर में शनिवार को आग लग गई. आग लगने के कारण घर के बाहर रखी सिलाई मशीन और रसोई का सामान भी जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया. वहीं अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
अग्निशमन विभाग (Fire brigade kullu) से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम के समय उन्हें सूचना मिली कि अस्पताल रोड के समीप एक मकान के बाहर रखे गए पुराने कपड़ों के ढेर में आग लग गई है. आग लगने सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया. अग्निशमन विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि यह कपड़े वीना देवी के थे, जो यहां पर एक किराए के कमरे में रहती हैं. महिला वीना देवी ने बताया कि वह पुराने कपड़े बेचने का काम करती हैं और यह पुराने कपड़े उन्होंने बेचने के लिए ही रखे थे.