कुल्लू:जिला कुल्लू के आनी खंड की बुछैर पंचायत के निचला तराला गांव में शुक्रवार शाम को दो मकानों में आग लग गई. इस अग्निकांड में एक गाय जिंदा जल गई जबकि 8-8 कमरों के दो मकान भी राख हो गए. अग्निकांड की सूचना मिलने के तुरंत बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सब व्यर्थ गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. (Cow burnt alive) (fire in kullu).
जानकारी के अनुसार करीब साढ़े तीन बजे निचला तराला गांव के नरोत्तम के घर से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने नरोत्तम का दो मंजिला और 8 कमरों का मकान जलकर राख हो गया. साथ ही आग ने बिल्कुल सटे पेगी राम के 8 कमरों के दो मंजिला मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. गांव तक सड़क नहीं होने के कारण बड़ा राहत और बचाव कार्य में दिक्कतें पेश आईं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने अपने बगीचों में स्प्रे करने वाले पम्प और बाल्टियों से ही आग बुझाने का प्रयास किया.