हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू: आनी के निचला तराला में दो मकानों में लगी आग, गाय भी जिंदा जली - Fire in two houses in Ani

कुल्लू के आनी खंड की बुछैर पंचायत के निचला तराला गांव में शुक्रवार शाम को दो मकानों में आग लग गई. आग लगने से 8-8 कमरों के दो मकान भी स्वाहा हो गए. आग में एक गाय भी जिंदा जल गई है. प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. (fire in kullu)

fire in kullu
कुल्लू में आग

By

Published : Nov 11, 2022, 6:23 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के आनी खंड की बुछैर पंचायत के निचला तराला गांव में शुक्रवार शाम को दो मकानों में आग लग गई. इस अग्निकांड में एक गाय जिंदा जल गई जबकि 8-8 कमरों के दो मकान भी राख हो गए. अग्निकांड की सूचना मिलने के तुरंत बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सब व्यर्थ गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. (Cow burnt alive) (fire in kullu).

जानकारी के अनुसार करीब साढ़े तीन बजे निचला तराला गांव के नरोत्तम के घर से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने नरोत्तम का दो मंजिला और 8 कमरों का मकान जलकर राख हो गया. साथ ही आग ने बिल्कुल सटे पेगी राम के 8 कमरों के दो मंजिला मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. गांव तक सड़क नहीं होने के कारण बड़ा राहत और बचाव कार्य में दिक्कतें पेश आईं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने अपने बगीचों में स्प्रे करने वाले पम्प और बाल्टियों से ही आग बुझाने का प्रयास किया.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान चंद्रा ठाकुर मौके पर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना राजस्व विभाग, पुलिस और फायर स्टेशन आनी को दे दी गई और ग्रामीणों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया है. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि अनिक प्रशासन की टीम ने मौका मुआयना किया है. आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है. प्रभावित परिवार की जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी.

ये भी पढ़ें:लापरवाही! पुलिस कर रही कड़ी सुरक्षा का दावा और प्रतिबंधित मार्ग पर पहुंच गई गाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details