हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लूः परगाणू में शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, डेढ़ लाख का नुक्सान

जिला कुल्लू में भुंतर के साथ लगते परगाणू गांव में मनोज कुमार के मकान में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी. जिसमें लगभग 1.50 लाख रुपए के करीब नुकसान का आंकलन किया गया है.

fire in house
fire in house

By

Published : Jan 6, 2021, 10:46 PM IST

कुल्लूःजिला कुल्लू में भुंतर के साथ लगते परगाणू गांव में एक मकान में अचानक आग लग गई. मकान में आग लगने से उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

कमरे में रखा सारा सामान हुआ राख

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह परगाणू निवासी मनोज कुमार पुत्र घमंडु सिंह के मकान के एक कमरे में अचानक आग लग गई. आग को देखकर परिजनों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्रामीण एकत्र हुए और आग बुझाने में जुट गए और दमकल विभाग को भी सूचित कर दिया. ग्रामीण जब आग बुझाने में कामयाब हुए तब तक आग ने कमरे में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया था.

लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने भी मौके पर आकर घटनास्थल का जायजा लिया और रिपोर्ट तैयार की. दमकल विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि सुबह पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग लगने की घटना का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी. जिसमें लगभग 1.50 लाख रुपए के करीब नुकसान का आंकलन किया गया है.

ये भी पढ़ें-'निर्विरोध चुने प्रतिनिधियों पर BJP कर रही राजनीति, हर प्रतिनिधि को भाजपा का कहना सही नहीं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details