कुल्लू: जिले की पर्यटन नगरी मनाली के तहत आने वाले छियाल गांव में तीन मंजिला मकान में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. मंगलवार रात करीब दो बजे लगी. आग से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
हालांकि, दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 25 लाख की संपत्ति को आग से बचाया. वहीं, आग से लगे सदमे से मकान मालिक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान 55 वर्षीय तेज राम निवासी छियाल के रूप में हुई है.