कुल्लू:जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगते दोहरानाला इलाके के डाबरी गांव में सुबह के समय एक मकान में आग लग गई. आग लगने के कारण मकान मालिक को 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है, जबकि अग्निशमन विभाग ने 10 लाख रुपए की संपत्ति को जलने से बचा लिया. इस घटना के समय घर पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था.
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. अग्निशमन विभाग(fire department) के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि उन्हें पंचायत प्रधान की ओर से सूचना मिली कि डाबरी गांव में एक कृष्णा नाम की महिला के मकान में आग लग गई है. आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया.