हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बंजार में राशन की दुकान में लगी आग, कार को भी पहुंचा नुकसान

उपमंडल बंजार में देर रात एक दुकान में आग लग गई. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बंजार कॉलेज के पास एक राशन की दुकान में आग लग गई थी. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. दमकल विभाग की टीम भी सूचना मिलते ही आग बुझाने पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

बंजार में दुकान में लगी आग,
राशन की दुकान में लगी आग

By

Published : Feb 17, 2021, 5:01 PM IST

कुल्लू: उपमंडल बंजार में देर रात एक दुकान में आग लग गई. आग के कारण एक कार को भी नुकसान हुआ है. वहीं, इस दुर्घटना में कोई जानी नुकसान नही हुआ है.

आग लगने से मची अफरा-तफरी

मिली जानकारी के अनुसार बंजार में मंगलवार देर रात एक राशन की दुकान में आग लग गई. आग की इस घटना में तीन लाख का नुकसान आंका जा रहा है. देर रात आग भड़कने से यहां अफरा-तफरी मच गई. आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग की चपेट में आने से एक कार को भी क्षति पहुंची है.

आग के कारणों का नहीं लग पाया पता

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बंजार कॉलेज के पास एक राशन की दुकान में आग लग गई थी. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. आग लगने का पता चलते ही लोग आग पर काबू पाने के लिए दौड़े.

दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

दमकल विभाग की टीम भी सूचना मिलते ही आग बुझाने पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था. डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास ने कहा कि बंजार में एक दुकान में आग लगने से सामान जलकर राख हुआ है. आग की इस घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: किन्नौरः खारो में पहाड़ी से गिरी चट्टान, एनएच-5 पर आवाजाही बाधित

ABOUT THE AUTHOR

...view details