कुल्लू:जिले के जिया रामशिला सड़क मार्ग पर स्थित तलोगी गांव में गुरुवार की सुबह एक मकान में आग लग गई. रसोई गैस में रखा सिलेंडर लीक होने की वजह से यह हादसा पेश आया. वहीं, आगजनी के कारण मकान में रखा सामान बर्तन व नकदी जलकर राख हो गई. घटना की सूचना मिलने पर कुल्लू पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.
अग्निशमन विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि सुबह के समय तलोगी गांव के आलम चंद के मकान में आग लगने की सूचना मिली. विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस दुर्घटना में रसोई में रखे हुए बर्तन जलकर नष्ट हो गए हैं, तो वहीं कपड़ों को भी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा आलम चंद ने घर में रखी नगदी में जल गई. घटना में करीब 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं, राजस्व विभाग के कर्मचारी भी नुकसान का आंकलन करने में जुट गए हैं.