हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू की लगघाटी में आग से मकान जलकर राख, दमकल विभाग की टीम ने पाया काबू - मकान में लगी आग

कुल्लू की लगघाटी में दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया. आगजनी की घटना में साथ लगते दो मकानों को दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर बचाया.

आग से मकान जलकर राख
आग से मकान जलकर राख

By

Published : Oct 13, 2020, 12:30 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले में लगघाटी के बढ़ेई रा ग्रां में दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया. आग की इस घटना में दो लाख का नुकसान हुआ.

आगजनी की घटना में साथ लगते दो मकानों को दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर बचाया. बचाई गई संपत्ति की कुल कीमत दस लाख आंकी गई है. इसके साथ ही सारी बीट के प्लांटेशन एरिया में आग लगने से लाखों की वन संपदा को नुकसान हुआ है. इस दौरान करीब 3800 छोटे पौधे जले हैं, जबकि लंबीझोड़ गांव में दस मकानों को भी आग से बचाया गया.

आग से मकान जलकर राख.

दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ेई रा ग्राम में प्रेम सिंह के दो मंजिला मकान में चिंगारी सुलगी, जिसकी सूचना दमकल को दी गई. सूचना मिलते ही फायरमैन टिकम राम, हीरा सिंह, निहाल चंद, शिव राम और विजय मौके के लिए रवाना हुए. इसके बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया.

फायरमैन टिकम राम ने कहा कि आग से 10 लाख की संपत्ति को बचाया गया है. घटना दिन के समय हुई अगर रात में होती तो नुकसान ज्यादा हो सकता था. सारी बीट के प्लांटेशन एरिया में भी दोपहर बाद चिंगारी सुलगी. सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर आग पर काबू पाने के लिए पहुंचे लेकिन घासनी होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका.

वहीं, आरओ कुल्लू एंजल शर्मा ने कहा कि जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ गई हैं. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि वन संपदा को बचाने में अपनी भूमिका अदा करें.

ये भी पढ़ें -राजा रघुवीर सिंह खेल स्टेडियम की सुंदरता को लगी नजर, सरकार-प्रशासन ने फेरा मुंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details