कुल्लू:जिला कुल्लू में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले में लगघाटी के बढ़ेई रा ग्रां में दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया. आग की इस घटना में दो लाख का नुकसान हुआ.
आगजनी की घटना में साथ लगते दो मकानों को दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर बचाया. बचाई गई संपत्ति की कुल कीमत दस लाख आंकी गई है. इसके साथ ही सारी बीट के प्लांटेशन एरिया में आग लगने से लाखों की वन संपदा को नुकसान हुआ है. इस दौरान करीब 3800 छोटे पौधे जले हैं, जबकि लंबीझोड़ गांव में दस मकानों को भी आग से बचाया गया.
दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ेई रा ग्राम में प्रेम सिंह के दो मंजिला मकान में चिंगारी सुलगी, जिसकी सूचना दमकल को दी गई. सूचना मिलते ही फायरमैन टिकम राम, हीरा सिंह, निहाल चंद, शिव राम और विजय मौके के लिए रवाना हुए. इसके बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया.