कुल्लू: जिला में जंगलों में आग लगने की घटनाएं नहीं थम रहीं. सचानी जंगल में लगी आग पर वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. आग लगने से महिला की मौत होने के बाद वन विभाग जाग गया है. विभाग ने बंजार पुलिस थाने में मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है. सचानी के जंगल में लगी भीषण आग ने 30 हेक्टेयर जमीन पर तबाही मचाई है.
सचानी जंगल में आग लगने पर मामला दर्ज, वन विभाग ने दर्ज करवाई शिकायत - कुल्लू के जंगलों में आग
वन विभाग ने सचानी जंगल में आग लगने वाले मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. घटना में एक महिला की मौत हो गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
इससे वन विभाग के हजारों देवदार समेत अन्य पौधे जल गए हैं. साथ ही कई जीव-जंतु आग की भेंट चढ़ गए. वन विभाग नुकसान का आंकलन करने में जुट गया है. बता दें कि कुल्लू में एक सप्ताह के भीतर अलग-अलग जगह करीब आधा दर्जन वन बीटों में आग लगने के मामले सामने आए हैं.
घास के साथ वन संपदा को नुकसान पहुंचा है. इससे पहले महाराजा, दलाशनी, सारी भेखली और छोयल के जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आई थीं. यहां पर वन विभाग के साथ अग्निशमन विभाग ने आग को बुझाया था. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि वन विभाग की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.