कुल्लू: बंजार के तहत थाटीबीड़ गांव में आग लगने से गुरुवार को एक मकान जलकर राख हो गया. हादसे में मकान में मौजूद बाप और बेटा जिंदा जल गए. जानकारी के अनुसार, गांव के एक मकान में गुरुवार देर शाम अचानक आग लग गई. देखते ही देखते मकान धूं-धूं कर जलने लगा. हादसे के वक्त परिवार के दो सदस्य मकान में थे, जिन्हें बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और दोनों जिंदा जल गए.
बंजार के थाटीबीड़ में मकान में लगी आग, अग्निकांड में बाप-बेटे की मौत - एसपी कुल्लू गौरव सिंह
थाटीबीड़ गांव में आग लगने से गुरुवार को एक मकान जलकर राख हो गया. हादसे में मकान में मौजूद बाप और बेटा जिंदा जल गए. पुलिस ने मौके से एक शव बरामद कर लिया है. वहीं, दूसरे शव की तलाश जारी है.
मकान में लगी आग
ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग व पुलिस को दी. वहीं, ग्रामीणों ने मिलकर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेजी से भड़की की सब कुछ जलकर राख हो गया.एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अग्निकांड में परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने मौके से एक शव बरामद कर लिया है. वहीं, दूसरे शव की तलाश जारी है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.