आनी:देश भर के साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना टीकाकरण अभियान जोरो से चल रहा है. इसी बीच स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड एम्प्लाइज यूनियन की आनी इकाई प्रदेश में हो रहे टीकाकरण अभियान से असंतुष्ट हैं. बिजली कर्मचारियों को कोरोना योद्धा घोषित न करने और टीकाकरण में कोई प्राथमिकता ना मिलने से खफा हैं.
प्राथमिकता न मिलने से आहत
यूनियन का कहना है कि विद्युत बोर्ड कर्मचारी कोरोना काल में भी अपनी जान को जोखिम में डालकर विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए दिन रात मेहनत करते रहे हैं. टीकाकरण में प्राथमिकता न मिलने से वे आहत हैं.
कोरोना योद्धाओं की तर्ज पर हो टीकाकरण
विद्युत मंडल आनी के समस्त कर्मचारियों ने वीरवार को सभी सेक्शन, ऑफिस स्टाफ, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के मेंटेनेंस स्टाफ, बिलिंग स्टाफ के कर्मचारियों ने काली पट्टी लगाकर विरोध जताया है. यूनियन की केंद्रीय कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष झाबे राम शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में विद्युत बोर्ड कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डाल कर काम कर रहे हैं.
विद्युत कर्मचारियों की सरकार से मांग
हाल ही में आनी विद्युत मंडल की बिल डिस्ट्रीब्यूटर स्टाफ की एक महिला कर्मी की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. सभी विद्युत कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें भी कोरोना योद्धा घोषित कर प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाए.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में एक दिन में 65 लोगों की कोरोना से मौत, 4257 संक्रमित हुए स्वस्थ