हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रोहतांग के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू, इतने किराए में वादियों का दीदार कर सकेंगे सैलानी - himachal tourism

पहले दिन एचआरटीसी द्वारा चार इलेक्ट्रिक बसों को रोहतांग दर्रे पर भेजा गया. वहीं आगामी दिनों में सैलानियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए बसों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 11, 2019, 9:23 AM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के रोहतांग दर्रे के लिए सैलानियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आखिर प्रशासन ने इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू कर ही दी है. सैलानी अब रोहतांग दर्रे के लिए 600 रुपये में इलेक्ट्रिक बस से रोहतांग जा सकेंगे.


पहले दिन एचआरटीसी द्वारा चार इलेक्ट्रिक बसों को रोहतांग दर्रे पर भेजा गया. वहीं आगामी दिनों में सैलानियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए बसों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा.

गौर रहे कि एनजीटी के आदेश अनुसार रोहतांग के लिए रोजाना 1200 पर्यटक वाहन भेजे जा रहे थे, लेकिन सैलानियों की बढ़ रही संख्या के चलते वाहन कम पड़ रहे हैं. अब एनजीटी के आदेशों के चलते इलेक्ट्रिक बस सेवा भी शुरू कर दी. हालांकि मनाली में अभी 25 इलेक्ट्रिक बसे खड़ी है ऐसे में जल्द ही सभी बसों को रोहतांग दर्रे भेजा जा सकता है.


एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि सैलानियों की सुविधा को देखते हुए अब इलेक्ट्रिक बस सेवा को शुरू कर दिया गया है. फिलहाल चार बसों को रोहतांग दर्रे के लिए भेजा जा रहा है, लेकिन सैलानियों की भारी संख्या को देखते हुए जल्द ही अन्य बसों को भी रोहतांग दर्रे भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः भुंतर में सैलानियों से मारपीट का वीडियो वायरल, युवक को गाड़ी से घसीटकर रॉड से किया लहुलूहान

ABOUT THE AUTHOR

...view details