कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली से रोहतांग दर्रे का दीदार करने के लिए सैलानियों को इलेक्ट्रिक बस सेवा के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा. रोहतांग दर्रे में पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने के चलते एचआरटीसी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू नहीं कर पाई है.
गौर रहे कि एचआरटीसी ने 4 जून को बस सेवा शुरू करने की बात कही थी. लेकिन पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के चलते बस सेवा अभी शुरू नहीं हो पाई है. वहीं, सैलानी भी इलेक्ट्रिक बस सेवा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सैलानियों को रोहतांग दर्रे जाने के लिए टैक्सी भी आसानी से नहीं मिल रही है. साथ ही टैक्सी का किराया अधिक होने के चलते आने वाले 40 फीसदी पर्यटक रोहतांग दर्रे के दीदार के बिना ही वापस लौट रहे हैं.