हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोमवार से शुरू होगा भुंतर ऑक्सीजन प्लांट, शिक्षा मंत्री ने किया दौरा - ऑक्सीजन प्लांट हिमाचल

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने भुंतर में स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट का दौरा किया. मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि इस ऑक्सीजन प्लांट से जिला कुल्लू के अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति में कोई कमी नहीं रहेगी.

Education Minister govind thakur
Education Minister govind thakur

By

Published : May 1, 2021, 1:22 PM IST

कुल्लू: शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने भुंतर में स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश जहां ऑक्सीजन आपूर्ति के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, निजी क्षेत्र की इस पहल से हमारा कुल्लू जिला भी शीघ्र आत्मनिर्भर होगा. जल्द ही जिला के भुंतर में निजी क्षेत्र में स्थापित होने वाला ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएगा. इससे जिला के अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति में कोई कमी नहीं रहेगी.

जल्द शुरू होगा भुंतर में ऑक्सीजन प्लांट

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि निजी क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट भुंतर में स्थापित होने वाला है और प्रयास है कि औपचारिकता जल्द पूरी की जाए. अभी दो दिन का ट्रायल है और सोमवार से ये प्लांट शुरू हो जाएगा और जिला में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी. बता दें कि कुल्लू में ऑक्सीजन रिफिल करने के लिए मंडी जाना पड़ता था जिसके चलते समय की भी बर्बादी होती थी. अब जिला में प्लांट स्थापित हो जाने के बाद समय की भी बचत होगी.

कुल्लू में बढ़ रहे कोरोना मामले

कुल्लू में कोरोना के पॉजिटिव मामले फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं. पहले की अपेक्षा इन मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के संक्रमण को रोकने और इनकी संख्या को कम करने के लिए जिला प्रशासन एहतियाती कदम उठा रहा है. इसके तहत कुल्लू जिला में तमाम ट्रेडर्ज, डीलर्ज, औद्योगिक इकाइयों, प्राइवेट अस्पताल, विद्युत प्रोजेक्ट और प्राइवेट व्यक्ति अपने पास भंडारित किए गए ऑक्सीजन सिलेंडरों की तुरंत जानकारी दे. इसके आदेश के जारी होने के 24 घंटे के भीतर इसकी सूचना अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को दूरभाष नम्बर 01902-222226 पर देनी अनिवार्य होगा. इसके बाद अगर अघोषित ऑक्सीजन सिलेंडरों से संबंधित स्टाॅक किसी भी व्यक्ति के पास पाया जाता है तो उसे जब्त किया जाएगा.

अस्पतालों का भौतिक रूप से निरीक्षण

जिला में सभी संबंधित उप-मंडलाधिकारी (एसडीएम) इस काम के लिए पहले से ही बनाए गए उड़नदस्ते की टीमों के माध्यम से इस आदेश के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करेंगे. ये टीमें जिला में उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी गोदामों, औद्योगिक इकाइयों, एमएसएमई, विद्युत परियोजनाओं, अधिष्ठानों और प्राइवेट अस्पतालों का भौतिक रूप से निरीक्षण करेंगी और अपने अधिकार क्षेत्र के ऐसे सभी भंडारित ऑक्सीजन गैस सिलेंडरों की सूची तैयार करेंगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में यूके स्ट्रेन और नई म्यूटेशन के 32 मामले आए सामने, वायरस से बचने के लिए बरतें ये सावधानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details