कुल्लूः पर्यटन नगरी मनाली में आज शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने स्वाथ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया और लोगों का हाल चाल पूछा. नगर परिषद मनाली ने पिछले कुछ दिनों से जागरूकता अभियान चला रखा था. जिसमें घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के बारे में बताया जा रहा था. जिसके चलते नगर परिषद मनाली की ये पहल रंग लाई और भारी संख्या में लोग सिविल अस्पताल पहुंचने लगे.
रामबाग की मनुरंगशाला में हुआ कोविड टीकाकरण
अस्पताल में भारी भीड़ को देखते हुए नगर परिषद मनाली ने रामबाग की मनुरंगशाला में कोविड टीकाकरण केंद्र की सलाह दी. जिसमें आज प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मदद से टीकाकरण किया जा रहा है.