हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री ने मनाली में कोविड टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण, नगर परिषद की पहल को सराहा - Education Minister Govind Thakur

मनाली में आज शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने स्वाथ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया गया.नगर परिषद मनाली घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के बारे में जागरुक कर रही थी. नगर परिषद मनाली की ये पहल रंग लाई और भारी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने सिविल अस्पताल पहुंचने लगे.

covid vaccination center in Manali
फोटो.

By

Published : Apr 27, 2021, 9:21 PM IST

कुल्लूः पर्यटन नगरी मनाली में आज शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने स्वाथ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया और लोगों का हाल चाल पूछा. नगर परिषद मनाली ने पिछले कुछ दिनों से जागरूकता अभियान चला रखा था. जिसमें घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के बारे में बताया जा रहा था. जिसके चलते नगर परिषद मनाली की ये पहल रंग लाई और भारी संख्या में लोग सिविल अस्पताल पहुंचने लगे.

रामबाग की मनुरंगशाला में हुआ कोविड टीकाकरण

अस्पताल में भारी भीड़ को देखते हुए नगर परिषद मनाली ने रामबाग की मनुरंगशाला में कोविड टीकाकरण केंद्र की सलाह दी. जिसमें आज प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मदद से टीकाकरण किया जा रहा है.

शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर ने बताया

शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जयराम सरकार 1 मई से 18 साल से ऊपर की आयु के लोगों का टीकाकरण करने जा रही है. जिसकी सारी व्यवस्था सरकार ने कर ली है.

ये भी पढ़ेंःलाहौल में किसानों के लिए आफत बनी बेमौसम बर्फबारी, फसलों का खराब होने का सता रहा डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details