कुल्लू:कुंज लाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने परिधि गृह मनाली में नसोगी, शलीन, नगर परिषद मनाली और मनाली गांव की आशा वर्कर्स को गांवों में कारोना संक्रमित मरीजों का ऑक्सीजन स्तर जांचने के लिए निःशुल्क प्लस ऑक्सीमीटर के साथ थर्मल स्कैनर और मास्क भेंट किए.
इस दौरान प्रदेश सरकार की ओर से होम आइसोलेट मरीजों को दी जा रही होम आइसोलेशन किट और स्वास्थ्य मार्गदर्शन पुस्तिका भी शिक्षा मंत्री की और से आशा वर्कर्स को दी गई. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने होम आइसलेशन में रह रहे मरीजों के बारे में भी आशा वर्कर्स से जानकारी ली. शिक्षा मंत्री ने इस मौके पर कहा कि कोरोना से जंग हो या फिर अन्य स्वास्थ्य सेवाएं, आशा वर्कर्स इसमें अहम भूमिका निभा रही हैं.
स्वच्छता स्वस्थ व नीरोग रहने का मूलमंत्र
शिक्षा मंत्री ने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता स्वस्थ व नीरोग रहने का मूलमंत्र है. इसलिए सभी को अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-2 अपने घर और आस-पास के वातावरण को भी स्वच्छ बनाए रखना है. जीवन अमूल्य है इसलिए सरकार की प्राथमिकता कोरोना संक्रमित मरीजों के जीवन को बचाने पर है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी संगठनों के अतिरिक्त विभिन्न निजी संस्थाएं और समाजसेवी अपने-अपने स्तर पर कोरोना संक्रमण को रोकने का प्रयास कर रही हैं. मरीजों को मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर उनके घर द्वार पर पहुंचाए जा रहे हैं. सेवा ही संगठन के माध्यम से भी बीजेपी ने पूरे प्रदेश में लाखों मास्क, सैनिटाइजर घर-घर जाकर लोगों को निःशुल्क उपलब्ध करवाए हैं.
ऑनलाइन पढ़ाई का लिया जा रहा फीडबैक, उच्च शिक्षा के लिए मिलेगा ब्याज मुक्त लोन: गोविंद ठाकुर