कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने चरस के साथ गुड़गांव के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर आगामी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
पुलिस की टीम ने जरी में नाके के दौरान आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की तो एक वरना कार (एचआर-26 सीएल-1075) की तलाशी लेने पर 464 ग्राम चरस बरामद की की गई. पुलिस ने चरस के साथ विकेश (29) पुत्र सुरेश कुमार अशोक को गिरफ्तार कर लिया है.