हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू के बाजारों में बनाए जा रहे डिस्टेंस सर्कल, इतने घटें तक खुली रहेंगी आवश्यक सामान की दुकानें - कोरोना वायरस

जिला कुल्लू के प्रमुख बाजारों में अब डिस्टेंस सर्कल में ही खड़े होकर लोग आवश्यक सामानों की खरीददारी कर सकेंगे. जिसके चलते नगर परिषद कुल्लू ने भी कुल्लू शहर में आवश्यक दुकानों के बाहर डिस्टेंस सर्कल बनाने का कार्य शुरू कर दिया है.

Distance circles
कुल्लू के बाजारों में बनाए जा रहे डिस्टेंस सर्कल

By

Published : Mar 26, 2020, 2:46 PM IST

कुल्लू: नगर परिषद कुल्लू के अधिकारियों द्वारा कुल्लू जिला के मुख्यालय ढालपुर सहित अन्य बाजारों में फलों, सब्जियों, मेडिकल और किराना दुकानों के बाहर डिस्टेंस सर्कल बनाने शुरू कर दिए है. जिससे लोगों में सामान खरीदने के लिए खड़े होने पर उचित डिस्टेंस बना रहेगा.

जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया है. इसके साथ ही प्रशासन ने बाजार खुला रखने के आर्डर में भी बदलाव किया है. अब जिला कुल्लू में सिर्फ 3 घंटे आवश्यक सामान की दुकानें खुली रहेंगी. वहीं, पुलिस प्रशासन की तरफ से भी लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से सूचना दी जा रही है.

वीडियो.

नगर परिषद कुल्लू के जेई जीवानंद के अनुसार कुल्लू जिला प्रशासन ने नगर परिषद को कर्फ्यू के दौरान खुले रहने वाली दुकानों के बाहर डिस्टेंस सर्कल बनाने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि दुकानों के बाहर एक मीटर की दूरी में खड़े होकर ही सामान खरीदें.

जिला प्रशासन की ओर से अब सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक बाजार में आवश्यक दुकानें खुली रखने के आदेश जारी हुए हैं. वहीं, लोगों से भी आग्रह किया जा रहा है कि वह कम से कम घरों से बाहर निकले और डिस्टेंस सर्कल का पालन करते ही दुकानों से सामान खरीदें.

ये भी पढ़ें:26 और 27 मार्च को बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details