कुल्लू: जिला कुल्लू में केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय के तहत ब्यूरो आउटरीच एंड कम्युनिकेशन की ओर से नानक देव जी के जीवन पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी के माध्यम से गुरुनानक देव जी के संदेशों को पूरे देशभर में पहुंचाया जा रहा है.
गुरु नानक देव जी के 550वें अवतार पर्व के उपलक्ष्य पर देशभर के विभिन्न राज्यों में डिजिटल प्रदर्शनियां लगाई गई हैं. इसी कड़ी में कुल्लू जिला के ढालपुर मैदान में भी प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है. यह बात सूचना प्रसारण मंत्रालय की अपर महानिदेशक देवप्रीत सिंह ने कही.
देवप्रीत सिंह ने कहा कि ढालपुर में लगी गुरु नानक देव की डिजिटल प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर लोधी, ननकाना साहिब, पटना साहिब, विशाखापटनम और जम्मू-कश्मीर में बड़ी डिजिटल प्रदर्शनियां लगाई गई हैं. 16 नवंबर से शुरू हुई इस प्रदर्शनी का समापन मंगलवार 19 नवंबर को होगा. उन्होंने बताया कि यहां पर आकर सभी लोग गुरु नानक देव की जीवनी के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं.
गौर रहे कि कुल्लू में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर ढालपुर मैदान में चल रही डिजिटल प्रदर्शनी में खूब भीड़ उमड़ रही है. यहां प्रदर्शनी के साथ-साथ चित्रकला स्पर्धा का भी आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें: 73 के हुए सीएम कमलनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मनाली में मनाया अपना जन्मदिन