कुल्लू: उपमंडल बंजार में देवता मार्कंडेय ऋषि बलागाड़ के रथ को छीनने का मामला सामने आया है. देवता के कारदार चेतन स्वरूप ने इस बारे में बंजार पुलिस में एक मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने शिकायत मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
देवता के कारदार चेतन स्वरूप ने बताया कि बीते दिन वह देवता मार्कंडेय ऋषि और देवी बाला सुंदरी के रथ को लेकर लाहुंड गांव से जा रहे थे. उसी दौरान कुछ लोग भारी संख्या में आए और उनसे देवता का रथ छीन लिया. हालांकि वह देवी बाला सुंदरी के रथ को लोग छीनने में कामयाब नहीं हो पाए. देवता के कारदार चेतन स्वरूप ने बंजार पुलिस को एक शिकायत पत्र सौंपा है. शिकायत पत्र में 16 हारियानों पर देवता मार्कंडेय बलागाड़ का रथ छीनने का आरोप लगाया गया है.
सोने के मोहरे छीने