हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संघर्ष कमेटी का MLA को सीएचसी में रिक्त पद भरने का अल्टीमेटम, वादाखिलाफी होने पर होगा विरोध - विधायक सुरेंद्र शौरी

सीएचसी सैंज में चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए घाटी के लोग जुलाई 2018 के बाद लगातार 5 महीनों तक संघर्ष करते आ रहे है. बुधवार को सैंज में आयोजित सांसद स्वास्थ्य मेले के दौरान समिति के सदस्यों ने विधायक से रिक्त पदों को भरने की मांग की है.

सैंज सीएचसी में रिक्त पदों को भरने की मांग

By

Published : Feb 20, 2019, 11:18 PM IST

कुल्लू: सैंज घाटी के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में चिकित्सक के रिक्त पद को भरने की मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी से मिला. बुधवार को सैंज में आयोजित सांसद स्वास्थ्य मेले के दौरान समिति के सदस्यों ने विधायक से रिक्त पदों को भरने की मांग की है.

सैंज सीएचसी में रिक्त पदों को भरने की मांग
गौरतलब है कि सीएचसी सैंज में चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए घाटी के लोग जुलाई 2018 के बाद लगातार 5 महीनों तक संघर्ष करते आ रहे है. घाटी के लोगों ने संयुक्त संघर्ष समिति के तहत कई बार सड़क पर उतरकर सरकार के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन किए थे. संघर्ष समिति ने मांगों को लेकर भूख हड़ताल भी थी लेकिन विधायक के आश्वासन के बाद हड़ताल वापस ले ली गई थी.
सैंज सीएचसी में रिक्त पदों को भरने की मांग

समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि विधायक ने जनवरी 2019 में नए चिकित्सकों की भर्ती पर सैंज में चिकित्सक भेजने का वादा किया था लेकिन अभी तक खाली पदों को नही भरा गया है. उन्होंने कहा कि सैंज स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर्स के खाली पदों को एक सप्ताह में भरने का विधायक ने वादा किया है. समिति के सदस्यों का कहना है कि यदि इस बार हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो भविष्य में विधायक के सैंज आगमन पर हर तरह का विरोध होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details