हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मणिकर्ण-खीरगंगा ट्रैकिंग मार्ग पर खाई में गिरा पर्यटक, रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम - मणिकर्ण घाटी

पुलिस ने मृतक पर्यटक पवन रामानी (29 वर्ष. निवासी गाजियाबाद) के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पत्नी के बयान दर्ज कर के मामले की जांच की जा रही है.

घटनास्थल

By

Published : Apr 22, 2019, 7:23 PM IST

कुल्लूः मणिकर्ण घाटी में एक सड़क हादसा पेश आया है. इस हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई है. मृतक पर्यटक अपनी पत्नी के साथ मणिकर्ण घूमने आया था. उक्त घटना मणिकर्ण-खीरगंगा ट्रैकिंग मार्ग पर रविवार रात हुई. जब पर्यटक जोड़ा खीरगंगा से वापस मणिकर्ण की तरफ आ रहा था. ये लोग जब आईसी प्वाइंट के समीप पहुंचे तो पर्यटक युवक अपना संतुलन खो बैठा ओर वह गहरी खाई में लुढ़क गया.

घटनास्थल


वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन उक्त पर्यटक का कोई सुराग नहीं मिल पाया. सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और दोपहर तक पर्यटक तक पहुंचने में पुलिस को सफलता हासिल हुई, लेकिन पर्यटक मृत अवस्था में पाया गया. एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने कहा कि पुलिस ने मृतक पर्यटक पवन रामानी (29 वर्ष. निवासी गाजियाबाद) के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पत्नी के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details